अंतिम सच की तलाश बदस्तूर जारी है
चेहरे दर चेहरे
कुछ धुंधलाते कुछ याद दिलाते
वक्त की चाल बड़ी मस्त है
जब भी मिलते थे बाहे फैलाते
कभी हसंते कभी रुलाते
खिस्यते भी झुझंलाते भी
अलग राग में नया राग सुनते
सब सच था लगता भी था
पर अंतिम नहीं था
फिर आई नई बारी है
अंतिम सच की तलाश बदस्तूर जारी है
किताबों में कक्षाओं में
बहुत सी बातें कई कई रातें
बीत गईं पढ़ते पढ़ते
अलिफ़ का अलाह बदल नहीं पाया खुद का चेहरा
कई चेहरे बदल गये उस चेहरे को गढ़ते गढ़ते
खुदा का चेहरा ही सच्चा है
लगता भी था पर अंतिम नहीं था
फिर आई नई बारी है
अंतिम सच की तलाश बदस्तूर जारी है
महात्माओं ने पैग्मंब्रों ने
नई इबारत के पैगाम सुनाये
दर्शन के दरश दिखाए
धरती आकाश हवा पानी
आग की उठती लपटों से
नए नए अक्स बनाए
अक्सों की इस बस्ती में
जो भी आया उसने पाया
बस्ती फिर बस्तियां बनीं
बस्तियों ने अपने अपने नगमें गाए
सुर था अपना सच था अपना
लगता भी था
पर अंतिम नहीं था
फिर आई नई बारी है
अंतिम सच की तलाश बदस्तूर जारी है
मखमली अहसास ने ली अंगड़ाई
यौवन की बसंत ऋतू आई
जायका अब बदल गया है
कड़वाहट में कुछ अजब सा घुल गया है
लबों पे चिपका रहता है
छूते ही सारी कहानी खुद बा खुद कहता है
दो कदम साथ चले बीच में ना शिकवे गिले
सबकुछ सच्चा है
यही सच है
लगता भी था
पर अंतिम नहीं था
फिर आई नई बारी है
अंतिम सच की तलाश बदस्तूर जारी है..............